4 जून 2014 - 06:32
माली और ईरान के पार्लियामेंट स्पीकरों की मुलाक़ात।

ईरान और अफ़्रीक़ी देश माली के पार्लियामेंट स्पीकरों ने आतंकवाद से मुक़ाबले और इस सम्बंध में इलाक़ाई व इस्लामी देशों के बीच बहुपक्षीय सहयोग की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।

ईरान और अफ़्रीक़ी देश माली के पार्लियामेंट स्पीकरों ने आतंकवाद से मुक़ाबले और इस सम्बंध में इलाक़ाई व इस्लामी देशों के बीच बहुपक्षीय सहयोग की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।
डाक्टर अली लारीजानी ने मंगलवार को तेहरान में माली के पार्लियामेंट स्पीकर आइसा कादिसिया से मुलाक़ात में कहा कि आतंकवादी गुटों की दिन प्रतिदिन बढ़ती गतिविधियां दुनिया ख़ासकर इस्लामी देशों की शांति और सिक्योरिटी के लिए गंभीर ख़तरा बनती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्त देशों को इस सम्बंध में विचार विमर्श करके कोई उपाय सोचना चाहिए।
पार्लियामेंट स्पीकर ने इसी तरह ईरान और माली के प्राचीन संबंधों की ओर इशारा करते हुए जोर दिया कि ईरान की पार्लियामेंट, माली की पार्लियामेंट के साथ संबंधों के विस्तार के लिए तैयार है क्योंकि ईरानी जनता और सरकार, माली के सम्बंध में सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है।
इस अवसर पर माली के पार्लियामेंट स्पीकर ने, जो तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की कॉन्फ़्रेंस में हिस्सा लेने आये थे, कहा कि माली विभिन्न क्षेत्रों में ईरान के साथ संबंधों के विस्तार का इच्छुक है।

टैग्स